ध्वजारोहण के साथ-साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर . बता दे कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर टीएमटी एवं पाइप निर्माता कंपनी उरला रायपुर में ध्वजारोहण के अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आकाश अग्रवाल द्वारा कंपनी में कार्यरत ट्रक चालक , परिचालक एवं अन्य कार्यरत कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी के संबंध में जानकारी देने हेतु यातायात पुलिस रायपुर को आहुत की गई जिसमें यातायात पुलिस रायपुर से यातायात प्रशिक्षक टीके भोई, आरक्षक सहदेव वर्मा ने उपस्थित जन समूह को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए.
यातायात के नियम जैसे -रोड मार्किंग, सड़क संकेत, वाहन चालक संकेत, विद्युत सिग्नल एवं यातायात पुलिस के मैनुअल संकेत के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित सभी लोगों को यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया।
कार्यक्रम में यंग इंडियन्स (CII Yi) से रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य करने वाले सदस्य, सउनि. लालजी वर्मा रायपुर एवं लगभग 800 की संख्या में कंपनी के कार्यरत ट्रक चालक, परिचालक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।