क्राइमछत्तीसगढ़

नशे के खिलाफ बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी

 बाना पुरूर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही

60 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6,00,000/रूपये के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की महिन्द्रा मराजो वाहन क्रमांक UP-32-KZ-8648 कीमती 8,00,000/रूपये को किया गया जप्त।

नाम आरोपी :- (1) विकास गुप्ता पिता गयाप्रसाद गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी खुटारखास थाना खुटारखास जिला शाहजहानपुर (उ०प्र०)
(2) रवि कश्यप पिता स्व० अशोक कुमार कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी बाराबंकी के पास लखनउ थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी (उ०प्र०)
(3) आंचल सक्सेना पिता दिनेश कुमार सक्सेना उम्र 30 वर्ष निवासी डॉ० सागर क्लिनिक के पास राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जिला लखनउ (उ०प्र०) अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद श्री एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद श्री बोनीफास एक्का व थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
विवरण :- संक्षिप्त इस प्रकार है कि दिनांक 07.02.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा मराजो वाहन क्रमांक UP-32-KZ-8648 जिसमें तीन व्यक्ति सवार है जो अपने वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे हुए हैं जिसे कोण्डागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहे हैं, की सूचना पर ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, कुछ समय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक सफेद रंग की महिन्द्रा मराजो वाहन क्रमांक UP-32-KZ-8648 आया। जिसे ईशारा कर रूकवाया गया। वाहन में सवार आरोपीगण वाहन को रोककर गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) विकास गुप्ता पिता गयाप्रसाद गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी खुटारखास थाना खुटारखास जिला शाहजहानपुर (उ०प्र०) (2) रवि कश्यप पिता स्व० अशोक कुमार कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी बाराबंकी के पास लखनउ थाना नवाबगंज जिला बाराबंकी (उ०प्र०) (3) आंचल सक्सेना पिता दिनेश कुमार सक्सेना उम्र 30 वर्ष निवासी डॉ० सागर क्लिनिक के पास राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जिला लखनउ (उ०प्र०) का रहने वाले बताये। जिनके वाहन महिन्द्रा मराजो वाहन क्रमांक UP-32-KZ-8648 की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 60 किलोग्राम कीमती 6,00,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 8,00,000/रूपयो, आरोपियो का मोबाईल कीमती 11,000/रू व नगदी सहित कुल जुमला 14,11,480 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि अजयशंकर अविनाशी, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, छोटू सोनकर, म०आर० पुस्पलता साहू व सायबर सेल बालोद प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू, आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Scanned with OKEN Scanner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button