छत्तीसगढ़
सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी अचानक आग

बालोद। नेशनल हाईवे 930 स्थित कुसुमकसा अपना डाबा के पास शुक्रवार को शाम 6 बजे को सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सी.जी. 21 जे 2987 में में अचानक आग लग गई। ट्रक धू-धूकर जलने लगा।
जानकारी के अनुसार दल्ली बालोद चौक में शाम 6 बजे के आसपास खड़ी ट्रक में अचानक से आग जलने लगी जिसे देखने वहां पर भीड़ इकट्ठा होने लगी फायर ब्रिगेड को सूचना किया गया लेकिन 1 घंटा बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड नही पहुंची ग्राम वासियों के द्वारा आग को बुझाया गया ।आग लगने के कारण अज्ञात है। कोई जनहानि नही हुई। सामने का केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो गया है।