CG NEWS : गदर फिल्म देखने के दौरान लगाया हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा, युवक की हत्या

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक की हत्या की खबर आ रही है। यह युवक वहां पर गदर फिल्म देख रहा था। इस दौरान उसकी हत्या होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। हत्या के दौरान उपस्थित युवक के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। इधर, हत्या की घटना के बाद शनिवार को स्वजन व भारतीय जनता पार्टी के नेता राजू श्रीवास्तव खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
दरअसल, यह मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान का है। जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान में शुक्रवार शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। मृतक का नाम वीरू बताया जा रहा है। वो अपने कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल पर गदर फिल्म देख रहा था।
इसी दौरान युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। उसके एक दोस्त के गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने पर बैठाये रखा और उसके सामने वीरू को बहुत पीटा। सभी आरोपित खुर्सीपार के निवासी हैं और एक समुदाय विशेष के बताये जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। ये सुनकर आरोपितों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
सिख समुदाय में रोष किया थाने का घेराव
इस घटना के बाद से पूरे सिख समुदाय में रोष व्याप्त है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव शुरू कर दिया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों को बल भी वहां पहुंचा हुआ है। एएसपी आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हुए हैं।
मौत की खबर मिलते ही आरोपी फरार
खुर्सीपार पुलिस ने पहले इसे साधारण मारपीट का मामला समझा था। जब युवक की मौत हो गई तो पुलिस अलर्ट हुई। तब तक आरोपियों को भी इसकी सूचना मिल गई थी और वो फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। खबर लिखे जाने तक एक भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है।