गुण्डरदेही नगर के मुख्य मार्ग पर भूसा गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे आने से दो युवकों की मौत

गुण्डरदेही नगर के मुख्य मार्ग पर भूसा गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे आने से दो युवकों की मौत
बालोद।गुण्डरदेही नगर के मुख्य मार्ग पर भूसा गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे आने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगर में डिवाइडर बनने के बाद जगह संकरी हो गई है। वहीं व्यापारी अपनी दुकानों का सामान बाहर निकालकर रख देते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। दोपहर 12 बजे जय भारत किराया भंडार के सामने एक भूसा गाड़ी के गुजरने के दौरान बाइक दो युवक साइड से टकरा गए और अनियंत्रित होकर गिर गए। पिछले चक्के के नीचे आने से मौत हो गई। दोनों मृतक युवक जाजू पटेल ईरागुड़ा एवं तामेंद्र धनकर मड़ियापार निवासी हैं।सामान फैलाने के कारण हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक कपड़ा लेकर जा रहे थे और भूसा गाड़ी भी साइड में चल रहे थे। व्यापारी सड़क तक सामान फैला कर रख देते हैं, जिसके कारण दुर्घटना हुई। नगर पंचायत, पीडब्ल्यूडी, पुलिस और राजस्व विभाग कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इस कारण धमतरी चौक से अर्जुंदा चौक तक सड़क किनारे व्यापारी मनमानी करते हुए सामान फैला देते हैं। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी ने विद्युत पोल को भी सड़क किनारे रख दिया है।