क्राइमछत्तीसगढ़

बालोद-जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजामैदानी गोरसाकट्टा के जंगल से जुआ खेल रहे 17 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बालोद-जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजामैदानी गोरसाकट्टा के जंगल से जुआ खेल रहे 17 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 

बालोद-जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजामैदानी गोरसाकट्टा के जंगल में 52 पत्ती तास से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 17 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी रकम 1,08,030 रूपये एवं 06 नग मोटर सायकल एवं 10 नग एण्ड्रायड मोबाईल को बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम भेजामैदानी गोरसाकट्टा के जंगल में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा व बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू, व सायबर का बल के साथ ग्राम भेजामैदानी गोरसाकट्टा के जंगल घटना स्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपीयो के द्वारा घने जंगल के अंदर 52 पत्ती तास से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गये एवं मौके पर 17 व्यक्तियों को पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1,08,030 रूपये , 06 नग मोटर सायकल की कीमत 1,80,000 रूपये एवं 10 नग एण्ड्रायड मोबाईल कीमत 50,000 रूपये सहित कुल 3,38,030 रूपये को जप्त किया गया, एवं उपरोक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 3(2) का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्रभारी सायबर सेल जोगेन्द्र साहू, सउनि रूपेश्वर राम भगत, प्र०आर० विश्वजीत साहू, सुधीर किस्पोट्टा, आरक्षक लिखन कुमार साहू, गुणेश यादव, डोमेन्द्र रावटे, जितेन्द्र सिन्हा, यनेन्द्र देवांगन, डोमेन्द्र रावटे, विवेक सिन्हा, संदीप यादव, किशोर साहू सुरेश पटेल, रूपेश चौरे, छोटू सोनकर, सायबर सेल का बल प्र० आर० भुनेश्वर मरकाम, रूमालाल चुरेन्द्र, विवेक शाही, आरक्षक विपीन गुप्ता, आकाश दुबे, राहुल मनहरे, पुरन देवांगन, संदीप यादव, आकाश सोनी, योगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

ये हुए गिरफ्तार

जुआ खेल रहे आरोपियों में सीताराम साहू पिता धीरपाल साहू उम्र 56 साल भोथली थाना सनौद, राजू राम कुरें पिता छन्नू लाल कुरें उम्र 53 साल निपानी थाना बालोद, महेन्द्र कुमार महिपाल पिता मोहन लाल उम्र 36 साल साकिन बोरगहन थाना रनचिरई ,अजित चंदेल पिता गणेश राम चंदेल उम्र 45 साल पलारी थाना सनौद , राममुर्ती ग्वाल पिता गिल्लू म्बाल उम्र 56 साल साफिन लालबगीचा धमतरी थाना सिटीकोतवाली जिला धमतरी ,दिनेश सेन पिता मदन लाल सेन उम्र 30 साल कांजीहाउस के पास सुभाष नगर वार्ड के पास धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी , ढ़ालेन्द्र दास पिता रामकृष्ण दास उम्र 26 साल नयापारा वार्ड धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी ,मोहम्मद जुबैर पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 32 साल लालबगीचा धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी, टम्मन लाल मरकाम पिता पक्कू राम मरकाम उम्र 42 साल परसतराई धाना अर्जुनी जिला धमतरी, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्व० मोहन लाल विश्वकर्मा उम्र 34 साल लोहरसिंग थाना अर्जुनी जिला धमतरी ,बृजभान जोशी पिता गरीबा राम जोशी उम्र 35 साल साकिन कोड़ेवा थाना अर्जुन्दा , श्रवण कुमार जांगड़े पिता छबीलाल जांगड़े उम्र 54 साल खेरूद , सुमेन्द्र कुरें पिता छन्नू राम कुरें उम्र 49 साल साकिन आवासपारा निपानी थाना बालोद , लिलेश कुमार साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र 34 साल खुंदनी चौकी कंवर थाना गुरुर , लखन साहू पिता सुखदेव साहू उम्र 55 साल खरथुली थाना अर्जुनी , आकाश जगताप पिता स्व० रविन्द्र राव जगताप उम्र 30 साल लोहरसिंग थाना अर्जुनी जिला धमतरी व केश राम साहू पिता तन्नू राम साहू उम्र 52 साल तितुरगहन थाना सनौद को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button