बालोद शहर के चोरो के हौसले बुलंद, चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही शहरवासियों में दहशत का माहौल

जाहिद खान…..बालोद। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं से लोग काफी भयभीत है।
खुफिया तरीके से बार-बार चोरी की घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में शहर के सबसे व्यस्त मार्ग नेशनल हाईवे 930 स्थित कब्रिस्तान कांप्लेक्स के तीन दुकानों में चोरों की घटना ने फिर से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। अबतक एक भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है। हर बार पुलिस चोरों तक पहुंचने का आश्वासन तो देती है परंतु कुछ ही दिन बीतने के बाद चोरी की नयी घटना सामने आ जा रही है। शहर में चोरों का लगातार मनोबल बढ़ता जा रहा है। बंद दुकानें चोरों के निशाने पर हैं। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार की रात भी शहर के दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। ईदगाह काम्प्लेक्स में स्थित केपिटल मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 2 नग, डियो चार्जर सहित 5 हज़ार रूपये नगदी चोरी कर ली। इधर सय्यद ब्रायलर की दुकान में ताला तोड़कर नगदी 1500 रूपये की चोरी किया है। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रहीं है। बता दे की चोरों ने पिछले रविवार को पान दुकान में चोरी का अंजाम दिया था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गया है। जिसमे साफ देखा जा सकता है चोर अपने ऊपर गमछे को डालकर मुख्य मार्ग में पैदल जाते दिख रहा है। बालोद शहर के सबसे व्यस्त मार्ग स्थित कब्रिस्तान कांप्लेक्स में सोमवार की रात को दो दुकानें में चोरी हो गई है। चोर ने केपिटल मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर दो मोबाइल सहित नगदी पैसे लेकर फरार हो गया है गल्ले में लगभग 05 हज़ार रुपए थे। केपिटल मोबाइल के संचालक अतुल जावेद ने बताया कि दुकान में बहुत सारे मोबाइल रखे थे जिसमे से दो मोबाई और गल्ले से 5 हजार रूपये आज रात अज्ञात चोर द्वारा मेरे मोबाइल दुकान में आकर चोरी कर लिया है। इसी कांप्लेक्स में स्थित सय्यद ब्रायलर दुकान का ताला तोड़कर चोरी ने 1500 रूपये नगदी चोरी कर ली।