कवर्धा की हृदयविदारक मार्मिक घटना पर भाजपा प्रदेश पूर्व कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया दुख मृतको के आत्मा की शान्ति प्रदान करने की अल्ला ताला से की प्रार्थना:रिज़वान पटवा

ज़ोहेब खान……..रायपुर। कवर्धा की अत्यंत दुःखद ह्रदय विदारक घटना से पूरा छत्तीसगढ़ मे जंहा शोक की लहर है
भाजपा छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रिज़वान पटवा ने कहा की इस अत्यंत दुखद हृदय विदारक घटना से हर शख्स दुखी और आहत हुआ है और प्रदेश मे शोक की लहर है मजदूरी तेंदु पत्ता का संग्रहण करने वाले 19 गरीब मजदूरों की मारे गए है और हर व्यक्ति की मार्मिक संवेदनाए मृतकों के परिजनों के साथ हैं
उन्होंने आगे कहा कीभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की मार्मिक संवेदनाए मृतकों एवं उनके परिजनों के साथ है हम सभी इस साहनीय दुख की घड़ी मे उनके साथ है मै मृतकों की आत्मा की शान्ति प्रदान करने एवं उनके दुखी परिजनों को इस साहनीय दुख को सहन करने शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करने की अल्ला ताला से प्रार्थना करता हूं और
साथ ही इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति भविष्य मे छत्तीसगढ़ ना हो यही अल्ला ताला से प्रार्थना करता हूं।