थम्ब लेकर राशन नही मिलने से संजयनगर के हितग्राही नाराज, राशन संचालक की मनमानी की शिकायत, खाद्य निरीक्षक मौके पर मौजूद, जाँच जारी

आदम भाई…….कांकेर। कांकेर ज़िला के संजयनगर वार्ड के राशन दुकान को लेकर बवाल हो गया संचालक के खिलाफ हितग्राही की नाराजगी देखने को मिली ,संचालक ने राशन नहीं होने का हवाला दिया ,राशन नहीं मिलने पर हितग्राही ने बावल माचा दिया राशन संचालक ने एंट्री करने के बावजूद राशन नहीं देने का हितग्राही लगा रहे संचालक पर आरोप।
*हसन आब्दी ने सनी अग्रवाल के नेतृत्व में संतोषी नगर की समस्यायों के लिए अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन*
हसन आब्दी ने सनी अग्रवाल के नेतृत्व में संतोषी नगर की समस्यायों के लिए अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
संचालक का कहना है कि राशन ही नहीं है सवाल ये है की भारी भरकम राशन आता है गोडाउन तक लेकिन यहा पर हितग्राही तक नहीं पहुंच पाता उचित मूल्य की दुकान देशभर में चलाई जा रही है और संजयनगर के संचालक थम्ब का एंट्री लगा लेता है मगर हितग्राही को लेट राशन मिलता है आज दिनाक २५/६/२०२४ को संजयनगर के हितग्राही राशन कार्ड धारी ने मिलकर राशन संचालक को राशन की मांग कर हंगामा करने लगे जिससे राशन संचालक की मनमानी की शिकायत खाद्य निरीक्षक मौके पर आकर जांच किया गया जिसमे संजयनगर के भूतपूर्व पार्षद यासीन करानी भी मौजूद रहे राशन दुकान संचलक को हटाने की मांग कर रहे है हितग्राही खाद्य निरीक्षक को देखकर हितग्राही शांत हुए।