क्राइम
थाना कोण्डागांव को मिली बड़ी सफलता, शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के लालच में किया था ठगी।
सायबर अपराध के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपीगणों से किमती सात लाख रूपये की सामाग्री जप्त।

मोहम्मद अकरम……केशकाल। थाना कोण्डागांव में आकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे शेयर मार्केट में लाभ दिलायेगा कहते हुए शुरूवात में कुछ लाभ दिलाकर झांसे में लेकर फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर 1856899.00 रूपये (अठारह लाख छप्पन हजार आठ सौ निन्यानबे रूपये) का धोखधड़ी किया।