मोवा की लालमणि इंडियन गैस एजेंसी पर लूट का आरोप: MRP से अधिक कीमत पर गैस पाइप बेचा जा रहा

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर की मोवा स्थित लालमणि इंडियन गैस एजेंसी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। एजेंसी पर गैस चूल्हे के पाइप को MRP से अधिक मूल्य पर बेचने का आरोप लगा है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा ने इस मामले का खुलासा किया है।
अफरोज ख्वाजा को सूचना मिली थी कि एजेंसी MRP से ज्यादा कीमत वसूल रही है। जानकारी की पुष्टि के लिए वे खुद लालमणि गैस एजेंसी पहुंचे, जहां उन्होंने एक गैस पाइप खरीदा, जिसकी MRP 150 रुपये थी, लेकिन उनसे 190 रुपये वसूले गए। उन्होंने तुरंत ही एजेंसी के खिलाफ शिकायत करते हुए खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा को मामले की जानकारी दी।
यह घटना गैस एजेंसी द्वारा ग्राहकों से की जा रही खुली लूट को उजागर करती है, जिससे राजधानी के नागरिकों में नाराजगी है। मामले की जांच की मांग की जा रही है।