एसपी से 5 लाख की उगाही का फर्जीवाड़ा: आबकारी उप निरीक्षक गिरफ्तार, 8 जिलों के एसपी को भेजे थे फर्जी नोटिस

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……..कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस ने आबकारी विभाग के उप निरीक्षक दिलीप प्रजापति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पूर्व पत्नी को प्रताड़ित करने की नीयत से उसके नाम से फर्जी नोटिस तैयार किए और इन्हें कोरिया समेत आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भेजा। कोरिया एसपी से 5 लाख रुपये की मांग भी इस नोटिस में की गई थी।
*छत्तीसगढ़ में भाजपा का ऐतिहासिक सदस्यता अभियान: 46 दिनों में 50 लाख नए सदस्य, महिलाओं, थर्ड जेंडर और पुजारियों को जोड़ने की तैयारी*
मामला तब सामने आया जब 16 अक्टूबर को कोरिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक स्पीड पोस्ट आया। लिफाफे पर प्रेषक के रूप में अनीता प्रजापति, RTI कार्यकर्ता, कोरबा का नाम दर्ज था। जब लिफाफे को खोला गया तो उसमें अधिवक्ता ओमप्रकाश जोशी द्वारा अनीता प्रजापति की ओर से एसपी कोरिया को एक पंजीकृत सूचना पत्र मिला, जिसमें कई मनगढंत आरोप और 5 लाख रुपये की उगाही की चेतावनी दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि दिलीप प्रजापति ने यह सब अपनी पूर्व पत्नी को परेशान करने के लिए किया। आरोपी अपनी पत्नी से तलाकशुदा है और अदालत के आदेश के अनुसार हर महीने 14,000 रुपये का भत्ता देने को बाध्य है। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी नोटिस जारी किए ताकि वह कानूनी रूप से प्रताड़ित महसूस करे।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि दिलीप प्रजापति ने अपनी पत्नी के वकील ओमप्रकाश जोशी के नाम से भी फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दस्तावेजों और नोटिस को भेजने में प्रयुक्त कंप्यूटर, प्रिंटर, और स्कैनर जब्त कर लिए गए हैं।
*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का रायपुर में भव्य स्वागत, महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त का वितरण*
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का रायपुर में भव्य स्वागत, महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त का वितरण
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 339, 318, 338, 336, 340, और 308 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, अन्य प्रभावित जिलों को भी इस मामले की सूचना दी जा रही है।