केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर में 75वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ज़ोहेब खान………रायपुर। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर (प्रथम पाली) में ‘ध्वज दिवस’ और ‘भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस’ का आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन में स्काउट्स, गाइड्स, कब्स और बुलबुल्स सहित 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दिन का उद्देश्य स्काउट और गाइड आंदोलन की जागरूकता फैलाना और समाज में शांति और अनुशासन का संदेश देना था।
कार्यक्रम में गाइड्स द्वारा सामुदायिक भवन तक ‘स्वच्छता रैली’ का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई और स्थानीय निवासियों को सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्काउट्स ने तंबाकू विरोधी रैली का आयोजन करते हुए तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री ए.के. चंद्राकर ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड आंदोलन के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन स्काउट मास्टर श्री अजय कुमार यादव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव और नाश्ते के वितरण के साथ हुआ।