आईएसईआई एक्सीलेंस पुरस्कार 2024 का भव्य आयोजन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया

ज़ोहेब खान……रायपुर। इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस पुरस्कार 2024 का आयोजन 9 नवंबर को रायपुर के बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, संगठनों, और संस्थानों को सम्मानित करना था। इस आयोजन में विभिन्न सरकारी और औद्योगिक प्रतिष्ठानों से जुड़े गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि श्री के के द्विवेदी (डायरेक्टर एवं इंचार्ज, इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी, छत्तीसगढ़ सरकार) सहित अन्य विशिष्ट अतिथि जैसे श्री संतराम नेताम (छत्तीसगढ़ पीएससी सदस्य), रज्जू कुमार (डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री), श्री अश्वनी कुमार पटेल (सहायक निदेशक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा), और सुश्री अनिमा एस कुजुर (डिविजनल कमांडेंट, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स के चेयरमैन डॉ. एस. रामपुरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।
छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा केशकाल घाटी 15 दिनों के लिए बंद, मार्गों का किया गया रूट डायवर्ट
कार्यक्रम के दौरान वेदांता, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, एल एंड टी लिमिटेड, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड जैसी कंपनियों को आईएसईआई एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने, सुरक्षित कार्य वातावरण स्थापित करने, और आपदा से संबंधित जोखिमों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सुरक्षित भव फाउंडेशन, होप गिवर्स ट्रस्ट, यातायात पुलिस, और सफाई कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कमल विहार में मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया), जो एक गैर-लाभकारी संस्था है, ने अपने प्रयासों के माध्यम से समाज को सुरक्षित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरित करने के साथ-साथ गरीब छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों का भी प्रदर्शन किया।