क्राइम
इंद्रावती भवन में एसीबी का बड़ा एक्शन: मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रंगे हाथों एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार!
ज़ोहेब खान……रायपुर: छत्तीसगढ़ के इंद्रावती भवन में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिन्हा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की 15 सदस्यीय टीम ने इंद्रावती भवन की चौथी मंजिल पर छापा मारकर सिन्हा को रंगे हाथों एक लाख रुपए लेते पकड़ा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का उदाहरण है।
बताया जा रहा है कि एसीबी को लंबे समय से सिन्हा की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। टीम ने ट्रैप लगाकर यह सुनिश्चित किया और मामले की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तारी की। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।