देशमुख्य समाचार

“शिक्षा का मंदिर बिकाऊ! मालवणी मनपा स्कूल की नीलामी पर बवाल, सड़कों पर उतरी कांग्रेस”

Crime Chhattisgarh news……..मुंबई।
महायुति सरकार की शिक्षा नीति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मालवणी की मनपा स्कूल की लाइव नीलामी से छात्रों और अभिभावकों में गुस्से की लहर दौड़ गई है। सरकार जहां ‘अच्छी शिक्षा’ के वादे कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों को निजी संस्थाओं के हवाले करने की इस नीति ने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

“रक्तदान महादान : गरियाबंद जिला अस्पताल में लगा शिविर, कलेक्टर श्री उइके ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह”

कांग्रेस ने इस निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मालवणी में जोरदार आंदोलन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

 

“रायपुर में हेरोईन सप्लाई का बड़ा सिंडिकेट ध्वस्त — 57 लाख की चिट्टा जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार”

मालवणी टाउनशिप मनपा स्कूल में लिए गए इस फैसले के अनुसार, कक्षा 6 से 8 तक की संपूर्ण व्यवस्था और कक्षा 9-10 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी एक निजी संस्था को सौंपी गई है। इस निर्णय से स्कूल की कार्यप्रणाली में बड़े बदलाव की संभावना है, जिससे स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में आक्रोश है।

 

“महाराष्ट्र में वोटरों की बाढ़! 10 महीनों में 14 लाख नए नाम – मनपा चुनावों से पहले सियासी भूचाल”

खास बात यह है कि इस स्कूल के लिए मनपा द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर भव्य इमारतें बनाई गई थीं, लेकिन वर्षों से यहां अधिकृत शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। अब सीधे निजी संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपकर सरकार पर शिक्षा को ‘व्यापार’ बनाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महायुति सरकार शिक्षा को बेचने की नीति अपना रही है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की है।

मालवणी में उठी इस नाराजगी की लहर अब सड़कों पर उतर चुकी है, और आने वाले दिनों में आंदोलन के और तेज होने की आशंका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button