ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई: रायपुर रेंज पुलिस ने दिल्ली से तीन शातिर आरोपी किए गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……….रायपुर। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत साइबर ठगी के मुख्य आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने दिल्ली में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*ग्रामीण इलाकों में ई-ऑफिस का भविष्य अधर में: सरकार के कागजी आदेशों पर विजय झा का करारा प्रहार*
ग्रामीण इलाकों में ई-ऑफिस का भविष्य अधर में: सरकार के कागजी आदेशों पर विजय झा का करारा प्रहार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कूटरचित दस्तावेज बनाने वाला तथा मुख्य सरगना शामिल हैं। इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल सहित साइबर ठगी से अर्जित सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
मामले का विवरण:
प्रार्थी डॉ. प्रकाश गुप्ता ने थाना आमानाका में शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर उनके साथ 11 लाख रुपये की ठगी की गई। प्रकरण क्रमांक 433/24 धारा 420, 34, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर रेंज साइबर थाना रायपुर को विवेचना सौंपी गई थी।
पूर्व में भी इस मामले में दिल्ली से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में खुलासा:
तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने पाया कि आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोलते थे और फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए ठगी की रकम थाईलैंड व चीन भेजते थे। बाद में उक्त रकम को अलग माध्यम से वापस मंगाया जाता था। साइबर अपराध से अर्जित रकम से खरीदी गई संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. हिमांशु तनेजा पिता अजय तनेजा, उम्र 29 वर्ष, निवासी शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली।
2. गणेश कुमार पिता लाल बाबू शाह, उम्र 37 वर्ष, निवासी डाबरी एक्सटेंशन, ईस्ट दिल्ली।
3. अंकुश पिता रमेश चंद, उम्र 26 वर्ष, निवासी मसूदपुर, वसंत कुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।