छत्तीसगढ़

फिंगेश्वर में सुशासन तिहार समाधान शिविर का भव्य आयोजन, 5117 आवेदनों में से 250 का हुआ मौके पर समाधान

नरेश कुमार ध्रुव……..फिंगेश्वर। नगर पंचायत फिंगेश्वर में आज सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में नगर के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ भाजपा व कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।

 

शिविर में नागरिकों को राशन कार्ड, राजस्व ऋण पुस्तिका, कृषि विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले बीज जैसी सुविधाएं मौके पर उपलब्ध कराई गईं। कुल 16 विभागों से प्राप्त 5117 आवेदनों में से लगभग 250 मामलों का तत्काल निराकरण किया गया।
शेष आवेदनों जैसे — महतारी वंदन योजना, भूमिहीन योजना, पट्टा योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, निजी शौचालय योजना, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, राजस्व त्रुटि सुधार आदि — शासन स्तर की प्रक्रियाएं होने के कारण शासन को प्रस्ताव भेजा गया।

कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीएमओ की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र धनराज सूर्यवंशी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत हरित उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में डॉ. चंद्रशेखर हरित, अशोक राजपूत, रामूराम साहू, मिंजुन साहू, प्यारेलाल सोनकर, अशोक साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता हरित, महिला कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव, भुनेश्वरी साहू, कांग्रेस नेता डोंगर सिंह मरकाम, श्रीमती प्रभा जैन, हरिशंकर श्रीवास्तव, कमलेश यदु, डोमार ध्रुव एवं उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास, पार्षदगण अनिल चंद्राकर, जगदीश यदु, नरेंद्र रात्रे, हेमनारायण महिलांग, टीकाचंद ध्रुव, श्रीमती पदमा यदु एवं चांदनी कश्यप प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे।

मंच संचालन श्री खुमान सिंह ध्रुव द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं व गुलदस्तों से कर उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति ने शिविर को अत्यंत सफल बनाया। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में शासन से नागरिकों की मांगों एवं योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button