हादसा

**ग्राम पिरदा पहुंचे विधायक दीपेश साहू* ….. *मृतक एवं घायलों के परिजनों से किया मुलाक़ात* ….

*पीड़ित परिजनों को बांधा ढाढंस* *प्रदर्शन कर रहे लोगो से किया मुलाक़ात*

जाहिद खान.…….. कल बेमेतरा जिले के ग्राम पिरदा मे स्थित बारूद फैक्ट्री मे जोरदार धमाका हुआ जिसके कई मजदूरों की दबे होने की जानकारी मिली जिसमे 7 मजदूर जो घटना मे घायल थे जिनको तत्काल इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया वही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया l

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा विधायक दीपेश साहू तत्काल झारखंड से चुनाव प्रचार छोड़कर अपने विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम पिरदा पहुंचे l चुकी विधायक दीपेश साहू को लोकसभा के मद्देनज़र नजर झारखण्ड के गोड्डा लोकसभा अंतर्गत महगामा विधानसभा का प्रवाशी प्रभारी का दायित्व दिया गया था l जिसके बाद कल घटना की जानकारी मिलते ही चुनाव प्रचार छोड़कर आज सुबह बाई रोड अपने निजी वाहन से ग्राम पिरदा पहुंचे जहां फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन मे बैठे लोगो से मुलाक़ात किया और पीड़ित परिजनों और क्षेत्रवाशियों से मुलाक़ात कर सबकी मांगो को सुनी और हर संभव मदद का मृतक एवं पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया l इस दौरान मृतक और घायलों के परिजनों कम्पनी के अंदर मुलाकात किया और परिजनों को ढाढस बांध l और कहा की घटना बहुत ही हृदय विदारक है घटना की कई लोगो की दबे होने की जानकारी मिली l जिनको प्रशासन की टीम द्वारा रेस्कयु कर निकाला जा रहा हैँ l इसके साथ ही विधायक साहू ने परिजनों और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हूए कहा की हमारी सरकार आप सभी श्रमिकों के परिवार के साथ है l आप लोग जैसे चाहेंगे हर संभव मदद किया जाएगा कहा l

 

 

*अधिकारियो को बारीकी से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश*

 

विधायक दिपेश कल सुबह 7:57 बजे हूए ब्लास्ट घटना स्थल का निरिक्षण किया l जिसके बाद घटना स्थल देख विधायक साहू की आंखे नम हो गई l विधायक ने कहा की घटना बहुत ही हृदय विदारक हैँ घटना की जितनी निंदा की जाये कम हैँ l इस दौरान उन्होंने दुर्ग रेंज के आईजी बेमेतरा कलेक्टर, एसपी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घटना की जितनी हो सके बारीक से जांच की जाये और इस घटना मे जितने भी दोषी लोग है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए l जिससे जितने घायल और मृतक परिजन है उनको न्याय मिल सके l साथ ही जांच ऐसे की जाए की दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो l

 

 

*प्रदर्शन पर बैठे लोगो से जमीन मे बैठकर किया चर्चा,सुनी बातें*

 

विधायक दीपेश साहू पिरदा पहुंचते ही सबसे पहले फैक्ट्री के मेन गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगो से मुलाक़ात किया और उनकी मांगो को सुनी l साथ ही विधायक साहू ने कहा की हमारी सरकार पीड़ित परिजनों के साथ हैँ l मृतकों को हमारी सरकार द्वारा 5 – 5 लाख की और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि की घोषणा की जा चुकी हैँ l साथ ही उन्होंने कहा की मुझे बोरसी पिरदा के जनता ने एक जनसेवक और जनप्रतिनिधि के रूप मे क्षेत्र के विधायक के रूप मे चुना हैँ तो मै इस पुरे मामले मे जनता के साथ हु जनता जैसे कहेँगे वैसे मै करूँगा l पीड़ित परिवार की जो मांग रहेगी मै कम्पनी के मालिकों से बात करके उनके जितनी मांग हैँ उनको पूरा करने के लिए कहूंगा कहा l चुकी जनता मेरे विधानसभा क्षेत्र के हैँ तो मै शुरू से जनता के साथ खड़ा हु और अंत तक जनता के साथ रहकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने मे मदद करूँगा l उन्हीने यह भी कहा की इस दुःख द घड़ी के समय मे हमें विरोध ना कर पीड़ित परिजनों की को सहयोग कर उनके साथ खड़े रहने की आवश्यकता हैँ चुकी ये सभी हमारी परिवार के सदस्य हैँ l हम एक दूसरे से लड़ेंगे तो न्याय कैसे मिलेगा l हमें शासन प्रशासन को जांच और कार्यवाही मे मदद करने की जरूरत हैँ जिससे पारदर्शिता के साथ घटना की जाँच की जाये और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके और हमारे जो मृतक और घायल साथी हैँ उनको न्याय मिल सके l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button