अंधे कत्ल का खुलासा, जीजा साली के बीच अवैध संबंध, पति को रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या

कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ठेंगाटोला खार धमना नदी में रामजी बैगा का शव इसी साल एक जून को मिला था। शव काफी पुराना था और सड़ चुका था। इस कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज रायपुर से कराया।
पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके जीजा से पूछताछ की। इस दौरान हत्या का खुलासा हुआ है। जिले के एएसपी हरीश कुमार राठौर ने बताया कि आरोपी मंतीबाई पति रामजी बैगा उम्र 28 साल व बिसराम बैगा पिता बुधसिंह बैगा उम्र 45 साल दोनों निवासी ग्राम ठेंगाटोला कांदावानी थाना कुकदूर ने 26 मई 2023 को मृतक रामजी बैगा व पत्नी मंती बाई बैगा के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था।
उसी रात को मंती बाई बैगा व उसके जीजा बिसराम बैगा के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर शव को दोनों मिलकर धमना नदी के पास ले जाकर उसके गले में गमछा बांधकर व गमछे के दूसरे छोर में पत्थर बांधकर शव को छुपाने के लिए नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।