छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

“गरियाबंद में गूंजा हुनर का उत्सव: ‘कौशल तिहार 2025’ में युवाओं ने दिखाया तकनीकी कौशल, मिला सम्मान और मार्गदर्शन”

नरेश कुमार ध्रुव……….फिंगेश्वर,गरियाबंद।
जिला कौशल विकास विभाग द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से ‘कौशल तिहार 2025’ का भव्य आयोजन 28 और 29 जुलाई को गरियाबंद स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में युवाओं ने तकनीकी और व्यावसायिक कौशल का शानदार प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया।

 

कार्यक्रम में राजिम विधायक श्री रोहित साहू एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने बतौर मुख्य अतिथि और अध्यक्ष शामिल होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें कौशल के जरिए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कौशल विकास विभाग और लाइवलीहुड कॉलेज की पहल की सराहना की।

 

कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए युवाओं ने इंडिया स्किल्स 2025 की तैयारियों के तहत विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। साथ ही, जागरूकता सत्र, प्रशिक्षण वर्कशॉप और कैरियर मार्गदर्शन जैसे अनेक गतिविधियों में भागीदारी की।

 

विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने कहा कि कौशल तिहार युवाओं को न केवल आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण दे रहा है, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धी वातावरण में निखरने का अवसर भी दे रहा है। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और बेरोजगारी में कमी आएगी।

 

“गरिमामयी आयोजन के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर ने दिए विभागीय जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश”

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप, सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखी राम यादव, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षार्थी और कौशल विकास से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

 

POCSO केस में आरोपी को ज़मानत: बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना ‘सहमति से रिश्ता’, पीड़िता के पुनर्विवाह का भी दिया हवाला

समापन समारोह में विभिन्न ट्रेडों के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने जिले में कौशल विकास को नई दिशा देने का कार्य किया है, जो युवाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।

 

सरकारी वर्दी, लोगो और पदनाम का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल अब बैन: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा आदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button