
क्राइम छत्तीसगढ़……..कोरबा। कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को अधजली हालत में मिली महिला सचिव सुषमा खुसरो की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में यह बात सामने आई कि सुषमा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही पति अभिनेक लदेर ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, सुषमा और अभिनेक की शादी आर्य समाज, बिलासपुर में हुई थी। दोनों गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोरबा में किराये के मकान में रह रहे थे। घटना वाले दिन पति-पत्नी के बीच फिल्म देखने को लेकर विवाद हुआ। पति ने बयान दिया था कि वह सुबह 11 बजे बैंक गया और जब दोपहर 3 बजे लौटा तो घर से धुआं निकलता पाया। अंदर जाने पर पत्नी की जली हुई लाश मिली।
“आबकारी भर्ती परीक्षा में बाली-दुपट्टा उतरवाना शर्मनाक: AAP ने व्यापम और सरकार पर साधा निशाना”
शुरुआत में पुलिस ने मामला मर्ग के तहत दर्ज किया, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया।
शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस, प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कोरबा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित पांच टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 65 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर पति अभिनेक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि पत्नी के साथ लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था, खासकर बच्चों को लेकर। घटना वाले दिन गुस्से में आकर उसने चुनरी से सुषमा का मुंह बांधा और तकिए से मुंह-नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पिछले तीन महीने से हत्या की साजिश रच रहा था।
जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। पारिवारिक तनाव और आपसी कलह इस हत्याकांड की मुख्य वजह रही।
“1529 करोड़ का बजट… फिर भी डूबा रायपुर! जलभराव से परेशान जनता को मुआवजा दे सरकार – AAP”