छत्तीसगढ़राजनीति

“आबकारी भर्ती परीक्षा में बाली-दुपट्टा उतरवाना शर्मनाक: AAP ने व्यापम और सरकार पर साधा निशाना”

"AAP महिला विंग का आरोप - नियमों की आड़ में छात्राओं के साथ अपमानजनक व्यवहार, हजारों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित"

ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित आबकारी भर्ती परीक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार और व्यापम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 27 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों से बाली, दुपट्टा, स्कार्फ, टी-शर्ट और काले कपड़े उतरवाने की घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा ने कहा कि यह न केवल महिलाओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार है, बल्कि सरकार की बेरोजगारी और भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही को भी उजागर करता है।

 

दुर्गा झा ने कहा, “एक तरफ सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, दूसरी ओर जब परीक्षा होती है तो उसमें भी अव्यवस्था और अमानवीय नियमों के कारण हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। यह सरकार के कुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”

 

शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस, प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

AAP महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश बघेल और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने व्यापम की लापरवाही की आलोचना करते हुए बताया कि केवल रायपुर में ही लगभग 1000 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा केंद्रों में पहुंची छात्राओं से दुपट्टा, स्कार्फ और काले कपड़े उतरवाए गए, कुछ छात्राओं को टी-शर्ट बदलने के लिए भी कहा गया। जब वे वापस लौटकर आईं, तो उन्हें देर होने के कारण प्रवेश नहीं मिला।

 

कुपोषण मुक्त गरियाबंद की दिशा में मजबूत कदम

इसी प्रकार पुरुष अभ्यर्थियों को जूते और बेल्ट उतरवाने को मजबूर किया गया। कई अभ्यर्थी सिर्फ बनियान में परीक्षा देने को विवश हुए। प्रदेश सचिव तरुणा बेदरकर, चंद्रमणि वर्मा, पूर्णिमा सिन्हा और सहसचिव अनुषा जोसेफ़ ने खैरागढ़ की घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक महिला अभ्यर्थी को सिर्फ इसलिए परीक्षा देने से रोक दिया गया क्योंकि वह साड़ी में आई थी।

 

बिहान योजना बनी आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल: सेंट्रिंग प्लेट व ईंट निर्माण से लाखों की आमदनी अर्जित कर रहीं ग्रामीण महिलाएं

AAP नेताओं ने बताया कि रायपुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर सहित कई जिलों में छात्रों को समय रहते पहुंचने के बावजूद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला। कई एडमिट कार्ड में 10:45 बजे तक एंट्री टाइम लिखा था, लेकिन 10:30 बजे ही गेट बंद कर दिया गया। इससे हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए और उनका सरकारी नौकरी पाने का सपना अधूरा रह गया।

 

रायपुर के होटल में युवती का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल राजधानी में आसानी से फल-फूल रहा नशे का गोरखधंधा

पार्टी ने साफ कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ विश्वासघात किया है और आने वाले चुनाव में युवा इसका करारा जवाब देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button