छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

“गरिमामयी आयोजन के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर ने दिए विभागीय जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश”

नरेश कुमार ध्रुव……..फिंगेश्वर, गरियाबंद। स्वतंत्रता दिवस 2025 का आयोजन गरिमामय और भव्य स्वरूप में मनाने की तैयारी जोरों पर है। कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक के पूर्व अधिकारियों की बैठक लेकर 15 अगस्त की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले के गौरव और गरिमा का प्रतीक होता है, अतः कार्यक्रम का आयोजन भव्य और व्यवस्थित हो। उन्होंने समारोह स्थल की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, सुरक्षा, परेड की तैयारी, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सभी पहलुओं को गंभीरता से लेने को कहा। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रातःकाल पुलिस लाइन परेड ग्राउंड गरियाबंद में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिला अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

 

बिहान योजना बनी आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल: सेंट्रिंग प्लेट व ईंट निर्माण से लाखों की आमदनी अर्जित कर रहीं ग्रामीण महिलाएं

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए विभागों को 10 अगस्त तक नाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के समस्त शासकीय और सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने का भी आदेश दिया।

 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जी.आर. मरकाम, एडीएम श्री अरविंद पाण्डेय, एएसपी श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

POCSO केस में आरोपी को ज़मानत: बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना ‘सहमति से रिश्ता’, पीड़िता के पुनर्विवाह का भी दिया हवाला

इसके उपरांत आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन, जनचौपाल, पीजी पोर्टल, पीएमओ कार्यालय, हाईकोर्ट, लोक संवाद और सीपीग्राम से जुड़े लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

“महिला सचिव की हत्या का खुलासा: पति ही निकला हत्यारा, वैवाहिक विवाद बना जानलेवा”

 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य गठन की रजत जयंती (25 वर्ष) के अवसर पर 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक जिले में वृहद स्तर पर आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा राज्य की उपलब्धियों, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

 

“आबकारी भर्ती परीक्षा में बाली-दुपट्टा उतरवाना शर्मनाक: AAP ने व्यापम और सरकार पर साधा निशाना”

कलेक्टर ने नगरीय निकायों को आवारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नियमित अभियान चलाने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की प्रगति लेकर उन्हें तय समय में पूर्ण कराने पर बल दिया। बैठक में खरीफ सीजन की कृषि गतिविधियों की भी जानकारी ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button