कांग्रेस की योजना का BJP कर रही रिपैकेजिंगः जयराम रमेश बोले- योजनाओं

जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने योजनाओं के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला बोला है। जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी पाखंडी बताते हुए कहा कि योजनाओं को नाम देने में दुनिया में उनका कोई मुकाबला नहीं है। कांग्रेस की योजना को बीजेपी रिपैकेजिंग कर रही है।
जयराम रमेश ने कहा कि हमारी बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट योजना का नाम जन धन योजन कर दिया। राजीव गांधी एलपीजी योजना को बदल उज्जवला योजना कर दिया गया है। 2023 के चुनाव का मुद्दा महंगाई, किसान, बेरोजगारी और कमलनाथ सरकार के साथ गद्दारी है। राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की स्कीम लागू करेंगे। इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का नारा ‘जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया’ है। जयराम रमेश ने पीएम मोदी को पाखंडी बताते हुए कहा कि- जो लोग मनरेगा का विरोध करते थे आज वो लोग उसी का गुणगान कर रहे है।
सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को समर्थन, मध्यम वर्ग के लिए सिर्फ भाषण है। मोदी सरकार का एक ही काम सरकारी संपत्ति को बेचना है। मध्य प्रदेश में 3 लाख 22 हजार आदिवासियों के पट्टे निरस्त किए गए है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध करने वाले मोदी पीएम गरीब कल्याण योजना की बात कर रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का नाम बदल कर पीएम गरीब कल्याण योजना रख दिया। मोदी सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है, आर्थिक अनियमितताएं बढ़ी है। कमलनाथ सरकार बनने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक जबलपुर में हुई, जिसमें 3 हजार करोड़ की योजना का ऐलान किया गया। बीजेपी के पास सिर्फ दो हथियार, एक ईडी और सीबीआई।