छत्तीसगढ़ शिक्षकों के वेतन पर रोक के आदेश: DEO ने दिखाये कड़े तेवर, आदेश की अवहेलना कर ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……. रायपुर। आदेशित शालाओं में समय पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। दरअसल सक्ती जिले में पिछले दिनों एक शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों के साथ-साथ उन्नयित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को अटैच किया गया था।लेकिन कई शिक्षकों ने ज्वाइनिंग ही नहीं दी, जिसके बाद अब सक्ती डीईओ ने कड़ा पत्र सभी बीईओ, प्राचार्य और डीडीओ को जारी किया है।
*छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक IT विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM*
जारी आदेश में साफ कहा गया है कि जिस भी शिक्षक ने आदेशित शालाओं में ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण के लिए रिलीव किया जाये। आदेशित शालाओं में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का आगामी वेतन डीईओ के आदेश के बिना आहरित करने पर रोक लगा दी गयी है।
*थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित कौशल्या विहार (कमल विहार सेक्टर-1) में मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की ठगी करने वाला मुख्य अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार*
सक्ती जिले में पिछले दिनों एक शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों के साथ-साथ उन्नयित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को आदेशित किया गया था, लेकिन अधिकांश स्कूलोें में शाला प्रमुखों ने शिक्षकों को अध्यापन व्यवस्था के तहत आदेशित शालाओं के लिए कार्यमुक्त नहीं किया है। इस पर डीईओ ने तीखी नाराजगी जतायी है।