नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दूबे का जन्म-दिवस अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल- में बच्चों एवं समस्त कर्मचारीयों के बिच फल काट कर जन्मदिवस मनाया

“अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल” में ‘अंतराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस ‘ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘रायपुर नगर निगम क़े ‘अध्यक्ष -प्रमोद दूबे उपस्थित रहे | प्रमोद दूबे ‘अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस’ के अवसर पर शाला में इस दिवस के बारे में पूर्णतः जानकारी करायी और भविष्य में दिव्यांगो को सहायता प्रदान करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने कि भी बात कही | स्कूल के डायरेक्टऱ डॉ.-राकेश पाण्डेय ने बच्चों के सहयोग एवं जाँच सम्बंधित कार्यों पर चर्चा किये, भविष्य में दिव्यांग बच्चों को हमेशा सहयोग करने कि बात कही |
इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष – वीरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष -धनंजय त्रिपाठी,एवं मृत्युंजय शुक्ला शाला में ‘स्काउट्स एवं गाइड ‘ कि शिक्षिका – मोनिका गुप्ता,एवं विशेष शिक्षक व शिक्षिका डूमेंदरी साहू, शहाना अवस्थी, नेहा पारधी, लिपिक राजेंद्र भास्कर तथा स्कूल को-अर्डिनेटर मति सीमा छबड़ा शाला के प्राचार्य एवं समस्त कर्मचारी, छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे |
तथा आज हीं के दिन दिनांक 03/12/2023 को रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दूबे का जन्म-दिवस अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल-रायपुर स्कूल में बच्चों एवं समस्त कर्मचारीयों के बिच फल काट कर जन्मदिवस मनाया गया | सभी छात्र एवं कर्मचारीयों ने व शाला के ओर से रायपुर नगर निगम – प्रमोद दूबे को जन्मदिन कि शुभकामनायें दी और निरंतर आगे बढ़ते रहने कि कामना की| और शाला के बधिर बच्चों ने अपने ‘संकेतिक-भाषा’ में – प्रमोद दूबे को हार्दिक शुभकामनायें दिये |