मुख्य समाचार

वक्फ बिल पर पीएम मोदी के बयान से भड़के मुस्लिम समुदाय, मौलाना अरशद मदनी ने जताई नाराजगी

ज़ोहेब खान…….रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने और इसे “वोट बैंक की राजनीति” करार देने पर बिहार के मुस्लिम समुदाय में रोष देखा जा रहा है। जमीअत उलमा-ए-हिन्द की कॉन्फ्रेंस में मौलाना अरशद मदनी ने पीएम के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि वक्फ से जुड़ी बातों को गलत ठहराना हैरतअंगेज़ है।

 

मौलाना मदनी ने कहा, “अल्लाह और रसूल ने जो फरमाया वह दस्तूर है। अगर कल को पीएम कहें कि दस्तूर में जकात और नमाज का कोई स्थान नहीं है, तो क्या उसे भी खारिज कर देंगे? वक्फ का मसला कोई नया नहीं है। यह हमारी धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था का हिस्सा है।”

 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का गठन ब्रिटिश सरकार और जनता के बीच समझौता कराने के लिए हुआ था, न कि देश की आजादी के लिए। मदनी ने जोर देकर कहा कि “हमारी आजादी की लड़ाई कांग्रेस के बनने से पहले शुरू हो चुकी थी। हमारा योगदान 145 साल पुराना है और इसे कोई मिटा नहीं सकता।”

अन्य राज्यों में भाजपा को मिली सफलता पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की प्रतिक्रिया

 

इस पूरे विवाद ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में बहस को जन्म दिया है, जहां दोनों पक्ष अपने-अपने तर्कों के साथ खड़े हैं।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की हार, दीपक बैज बोले- जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button