सरपंच संघ अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यों की लंबित राशि का भुगतान करने की मांग की

बालोद। जिला सरपंच के अध्यक्ष और डौंडी लोहारा ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उन्हें मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यों की लंबित राशि का भुगतान करने की मांग सभी सरपंचों की ओर से की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों की सामग्री की राशि का भुगतान 8 माह से लंबित है। जिसके कारण सरपंचों को आगे काम करने में परेशानी हो रही है। दुकानदार राशि भुगतान करने के लिए सरपंचों को परेशान कर रहे हैं। चार माह से मजदूरों की मस्टररोल राशि का भुगतान भी रुका हुआ है। राशि भुगतान हेतु पहले भी 26 दिसंबर 2023 को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन आज तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे सरपंचों में आक्रोश है। जल्द से जल्द लंबित राशि का भुगतान करने और मजदूरों की मस्टररोल राशि का भुगतान करने की मांग उन्होंने कलेक्टर से की। इस दौरान समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग से तुरंत जानकारी ली। और बताया कि बजट के बाद जल्द ही भुगतान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने-अपने क्षेत्र के निर्माण कार्य का मूल्यांकन, सत्यापन और एफटीओ की कार्यवाही पूर्ण कराकर तैयार रहे ताकि भुगतान होने में किसी तरह की रुकावट ना हो। कलेक्टर के उक्त आश्वासन पर जिला अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन ने आभार जताया।