क्राइम

बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करते आरोपी युवराज साहू को गिरफतार किया

बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करते आरोपी युवराज साहू को गिरफतार किया

 

बालोद।बालोद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी हेतु परिवहन करते आरोपी युवराज साहू को  गिरफतार किया है । पुलिस नेआरोपी से कुल 55 पौवा देषी प्लेन पौवा व  हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त किया है।                   अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर  पुलिस अधीक्षक  एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक बालोद सुश्री नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में   मंगलवार को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा शराब रखकर अपने मो.सा.क्रमांक सीजी 07 एडी 7061 से ग्राम देवीनवागांव की ओर से सुंदरा की ओर जा रहा है सूचना पर ग्राम सुंदरा शहीद स्मारक के पास में टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम युवराज साहू पिता तोषण लाल साहू उम्र 40 वर्ष साकिन जगन्नाथपुर का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 55 पौवा देशी प्लेन शराब जिसके प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल मात्रा 9.990 बल्क लीटर कीमती 4400 रू एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. हीरो एच.एफ. डीलक्स क्रमांक सीजी 07 एडी 7061 कीमती 15000 रू कुल कीमती 19400 रू को बरामद कर अप.क्र 153/2024 धारा 34(2)59ए आबकारी एक्ट कायम किया गया है। दिनांक 05.03.24 को आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाऐगा।
उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, स.उ.निरी देवनाथ ठाकुर, प्रधान.आरक्षक. मनोज निर्मलकर, आरक्षक नागेष साहू, मोहन कोकिला, विवके आनंद धीर, भोपसिंह साहू का विषेष सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button