जोन 6 भाठागांव के जोन कमिश्नर तथा इंजिनियर हिमांशु चंद्राकर पर अवैध निर्माण में सांठ गांठ का आरोप, संदेह के दायरे में दोनों की कार्यप्रणाली, मीडिया के समक्ष शिकायतकर्ता ताम्रकार ने बयां किया, संतोषी नगर के श्रद्धानन्द स्कूल रोड का मामला…

ज़ोहेब खान……….रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित श्रद्धानन्द स्कूल रोड में अवैध निर्माण को लेकर जोन 6 के कमिश्नर तथा इंजीनियर पर सांठ गांठ करने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप श्रद्धानन्द स्कूल रोड में रहने वाले निवासी ताम्रकार जो पेशे से फल बेचने वाले हैं ने मीडिया के समक्ष इन दोनों की कार्यप्रणाली को उजागर करते हुए बताया है।
बताया जा रहा है कि ताम्रकार परिवार पिछले 25 वर्षों से उक्त स्थान में निवासरत हैं, और फल बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, ताम्रकर परिवार एक गरीब तबके का परिवार है जहां पर इनके पड़ोसी द्वारा उनके मकान से लगे गली में अवैध निर्माण कार्य करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इनका कहना है कि शिकायतकर्ता पर ही निगम ने कार्यवाही कर दी जिसमें आरोप यह है कि पूर्ण रूप से जोन 6 कमिश्नर और इंजिनियर द्वारा अंदरूनी सांठ गांठ एवं बिना जाँच किये कर कार्य किया गया है तथा शिकायतकर्ता के घर पर ही जेसीबी चला दी गई, और इनकी कोई भी सुनवाई नही हो रही है। शिकायतकर्ता ताम्रकार का कहना है कि इनके पड़ोसी द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया जिससे ताम्रकार के घर की खिड़की, किचन और वेंटिलेशन को क्षति पहुंची है जिससे इनके मकान की खिड़की, किचन, वेंटिलेशन इस निर्माण के कारण बंद कर दी गईं हैं जो नियम विरुद्ध तरीके से बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत भी ताम्रकार द्वारा जोन तथा निगम में की गई है लेकिन अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के बजाय शिकायतकर्ता ताम्रकार के घर पर ही निगम का बुल्डोजर चला दीया गया है।
शिकायतकर्ता ताम्रकार का कहना है कि वे काफी लंबे समय से वाह श्रद्धानन्द स्कूल रोड में रहते हैं और पूरा पूरा टैक्स भी निगम में पटाते आ रहे हैं, जिसकी रसीद भी इनके पास मौजुद है।
जिसे देखने तक कोई तैयार नही है और सिर्फ इन्हें ही टारगेट किया जा रहा है, और यहां लगभग सभी लोगों का निमार्ण अवैध है तो केवल उनपर ही टारगेट क्यों किया जा रहा है? बाकी अन्य लोगो पर क्यों कार्यवाही नही की जा रही है।
ताम्रकार का यह भी आरोप है कि जोन 6 के इंजिनियर हिमांशु चंद्राकर तथा अजय छतरी के पास इनकी बात तक सुनी नही जा रही और उल्टा उनपर ही दबाव बनाया जा रहा है, जो की पूर्ण रूप से गलत है। शिकायतकर्ता का कहना है कि निगम की जेसीबी से उनके घर की सीढ़ी भी तोड़ दी गईं, जबकि सीढ़ी तोड़ने के पूर्व ही इन्हें कहा गया कि सीढ़ी ना तोड़ा जाए लेकिन वे नहीं माने और शिकायतकर्ता को नुकसान पहुंचाया। यही नही शिकायतकर्ता ताम्रकार ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को भी सामने वाले ने जान से मारने की धमकी भी दी है। इसकी शिकायत इनके द्वारा क्षेत्रीय थाना में भी की गई है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई भी कारवाई पुलिस द्वारा नही की गई है।
वहीं कुछ मीडिया कर्मियों पर भी कुछ लोग नशे की हालत में बत्तमिजी भी करने लगे और मीडिया कर्मियों को अपने कार्य करने के दौरान बाधाओं का सामना करना पड़ा और उनको कार्य करने से रोका भी गया।