राजधानी रायपुर में खनिज विभाग का बड़ा अभियान, अवैध रेत परिवहन करते 9 वाहन जब्त

ज़ोहेब खान……..रायपुर। खनिज विभाग की टीम ने राजधानी में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हाइवा वाहनों को जब्त किया। यह अभियान उप संचालक (खनिज प्रशासन) श्री के.के. गोलघाटे के निर्देश पर खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा और सहायक खनि अधिकारी श्री उमेश कुमार की टीम द्वारा चलाया गया।
दिनांक 17 दिसंबर 2024 को सुबह से नया रायपुर, अभनपुर और महानदी क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अवैध खनिज रेत और चुनापत्थर के परिवहन पर शिकंजा कसा गया। कार्रवाई के दौरान महानदी क्षेत्र के ग्राम सेमरा, लखना, कोलिआरी, कुम्हारी और राजिम से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 9 हाइवा वाहन और मंदिरहसौद क्षेत्र में चुनापत्थर का अवैध परिवहन करते 2 हाइवा वाहन पकड़े गए।
लक्ष्मण सेन बने आप यूथ विंग के रायपुर जिला अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
जब्त वाहनों में रेत परिवहन कर रहे वाहन नंबर –
CG 04 LU 6694, CG 04PS 7803, CG 04PZ4120, CG04 QA 6041, CG 05 AN 9922, CG25 F 2211, CG07 CQ 4011, CG 25 E 9711, CG 04 PH 9087
और चुनापत्थर ले जा रहे वाहन नंबर –
CG 04 MZ9936 और CG 04PB5590 शामिल हैं।
इन वाहनों को नया रायपुर, माना कैंप और अभनपुर थाना में खड़ा किया गया है।
खनिज विभाग ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन: वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को