मुख्य समाचार
वरिष्ठ वामपंथी नेता कामरेट बी. सान्याल का निधन, देहदान उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार मेडिकल कॉलेज को समर्पित

ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात वामपंथी नेता और ट्रेड यूनियन आंदोलन के मजबूत स्तंभ कामरेड बी. सान्याल का 21 जुलाई को 73 वर्ष की आयु में रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया शानदार दीन-ए-इल्म का जज़्बा
उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज, रायपुर (मेकाहारा) को चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के लिए दान किया जाएगा। अंतिम दर्शन हेतु उनका पार्थिव देह 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से उनके निवास, आर डी ए कॉलोनी, टिकरापारा, रायपुर में रखा जाएगा। वहीं पर शोकसभा के बाद दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा मेकाहारा के लिए रवाना होगी।
कामरेड बी. सान्याल, एल.आई.सी. कर्मचारी यूनियन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। वे सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन (CZIEA) के संस्थापक महासचिव रहे और संयुक्त मध्यप्रदेश काल से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य समिति सदस्य के रूप में सक्रिय रहे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान वे माकपा की राज्य समिति के सचिव मंडल के सदस्य बने और हाल तक सक्रिय भूमिका में रहे।
“सस्ता सीमेंट” बना जाल, करोड़ों की ठगी का खुलासा — रायपुर साइबर टीम ने यूपी-बिहार से दबोचे ठग
वे सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU) के राज्य अध्यक्ष व महासचिव सहित राष्ट्रीय जनरल काउंसिल के सदस्य भी थे। उन्होंने मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया और कई बार प्रशासनिक दमन, निलंबन और जेल जैसी यातनाओं का भी बहादुरी से सामना किया।