क्राइम
कांकेर। आरंग मांब लिंचिन मामले में कांकेर के मुस्लिम समाज ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की

ज़ोहेब खान ………आरंग मामले मांब लिंचिग घटना को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश है शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगो ने पुलिस थाना पहुंचे जहां तहसीलदार को मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा दोषियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने की मांग की अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के लोगो ने कहा कि आरंग की घटना में समुदाय के युवकों की हत्या की गई तीन मुस्लिम युवकों को भीड़ द्वारा गौव रक्षा के नाम पर पुल पर रोक कर बेरहमी से मारा गया इस घटना में चांद मियां की घटना स्थल में मौत हो गई उनके साथी गुड्डू खान की मौत अस्पताल में हुई जब की तीसरे साथी सद्दाम कुरैशी का इलाज के दौरान रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई प्रशासन से मांग की हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वालो के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जावे