खेतरपाल के स्कूल में माध्यन भोजन के नाम पर बच्चों को परोसा जा रहा जहर

मो. अकरम……… केशकाल। केशकाल अंतर्गत खेतरपाल के स्कूल उच्च माध्यमिक प्राथमिक शाला खेतरपाल में स्कूल के बच्चो को माध्यन भोजन के नाम पर जहर परोसा जा रहा है बच्चों के मध्यान भोजन चावल में कंक्रीट और अंकुरित आलू जो की ज़हरीली माना जाता है अंकुरित आलू खाने से पेट दर्द उल्टी दस्त व ब्लडशुगर को बढ़ाता है और देश सवतंत्रता सिंनियों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की तस्वीर कूड़े की तरहा कचरे के ढेर में पड़ी हुई हैं।
हमारे द्वारा प्रधानाचार्य को कॉल करके उनसे जानकारी मांगी तो उन्होंने फोन पर ब्लॉक ऑफिसर शिक्षा विभाग से सेटिंग वह विधायक जी से बात कर लूंगा करके धमकी दिया और क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज की टीम व भारत नेशन न्यूज़ को फर्जी घोषित करते हुवे व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूट का माया जाल फैलाया जिससे की हमारे न्यूज चैनल की छवि धुलीत हो क्राईम छत्तीसगढ़ की टीम रुकेगी नहीं और सच को सामने लाके रहेगी और जिनोहने चैनल को फर्जी बताते हुवे झूट का माया जाल फैलाया है उनके ऊपर मानहानि का दावा करेगगी। हमारे द्वारा ब्लॉक ऑफिसर शिक्षा विभाग से हमारे द्वारा कई बार इस बात की जानकारी देना चाहा लेकिन उन्होंने ने बार बार टालते हुवे मिलने से मना कर दिया गया। इससे सवाल भी उठता हैं क्या इसमें उच्च अधिकारी भी शामिल हैं? उक्त स्कूलो में जो कुछ भी हो रहा हैं क्या उनकी जानकरी में रहते हुवे हो रहा हैं क्यों की या एक स्कूल नहीं हैं जिले के बहुत से स्कूलों के हाल बदहाल हैं। सरकार की योजनाओं और सरकारी पैसो का मनमानी तरीके से स्तेमाल किया जा रहा हैं।