छत्तीसगढ़

चेम्बर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय व्यापारी उद्योग संघ रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 8 से 20 जनवरी 2024 को सुभाष स्टेडियम, रायपुर में

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल जैन ने बताया कि चेम्बर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में स्व.श्री विजय होतवानी स्मृति जिला स्तरीय व्यापारी उद्योग संघ रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 8 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक सुभाष स्टेडियम, रायपुर में आयोजित किया गया है ।

इस प्रतियोगिता में चेम्बर के सदस्य व्यापारी उद्योग संघों/एसोसियेशन/नगर एवं जिला इकाइयों की 28 टीम शामिल होगी। क्रिकेट मैच ज्तमजवद टेनिस बॉल से होगा ।
28 टीमों में से 7 टीमें नॉक आउट सिस्टम से आयेगी एवं 1 टीम क्रिकेट स्कोरिंग ऐप के माध्यम से छत्त् ; दमज तनद तंजमद्ध से आएगी, फिर 8 टीमों का क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल एवं फाइनल खेला जाएगा।
अधिक जानकारी के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति जिसमें-1. श्री कपिल दोशी (चेम्बर कार्यकारी महामंत्री)मो. 88189-63000, श्री विकास आहूजा (चेम्बर कार्यकारी महामंत्री) मो. 93003-70500, श्री टी.एस.रेड्डी (चेम्बर उपाध्यक्ष) मो. 98263-15568, श्री पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा (चेम्बर उपाध्यक्ष) मो. 94079-95800, श्री मनोज जैन (चेम्बर उपाध्यक्ष) मो. 75872-02030, श्री विकास पंजवानी (चेम्बर उपाध्यक्ष)मो.98279-55101, श्री शंकर बजाज (चेम्बर मंत्री)मो. 98271-50168, श्री नीलेश मुंधड़ा (चेम्बर मंत्री) मो. 90390-03000, श्री जितेन्द्र गोलछा (जैन) (चेम्बर मंत्री) मो.98261-16111, श्री राजेन्द्र खटवानी (चेम्बर मंत्री) मो.94252-02710, श्री राकेश (जनक) वाधवानी (चेम्बर मंत्री) मो. 98933-17500, श्री दिलीप इसरानी (चेम्बर मंत्री) मो. 98271-63561, श्री कांति पटेल (युवा चेंबर महामंत्री) मो. 94242-01461, श्री जयेश पटेल (युवा चेंबर उपाध्यक्ष )मो.99778-88801,श्री अविनाश माखीजा (युवा चेंबर मंत्री) मो.98261-62122, श्री अवनीत सिंह (युवा कैट अध्यक्ष) मो.95755-61000, श्री दीपक विधानी (युवा कैट कार्यकारी अध्यक्ष)मो.99938-29793, श्री अमर धींगानी (युवा कैट महामंत्री)मो. 93008-40300, विजय पटेल (युवा कैट कोषाध्यक्ष)
मो. 94060-54990 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button