छत्तीसगढ़

“अनदेखी से आक्रोशित अनियमित कर्मचारी 13 अप्रैल को करेंगे जंगी प्रदर्शन, घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास”

50 से अधिक संगठनों के 10 हजार कर्मचारी होंगे शामिल, नियमितीकरण समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन

“अनदेखी से आक्रोशित अनियमित कर्मचारी 13 अप्रैल को करेंगे जंगी प्रदर्शन, घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास”

50 से अधिक संगठनों के 10 हजार कर्मचारी होंगे शामिल, नियमितीकरण समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारी अब सरकार की अनदेखी से आहत और आक्रोशित हो चुके हैं। अपनी नियमितीकरण समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर 13 अप्रैल 2025, रविवार को राजधानी रायपुर के तुता, नया रायपुर में जंगी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके पश्चात मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा। इस आंदोलन का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के 50 से अधिक संगठनों के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे।

प्रमुख मांगे

1. अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण/स्थायीकरण

2. निकाले गए कर्मचारियों की बहाली

3. न्यून मानदेय पाने वालों को न्यूनतम वेतन

4. अंशकालीन कर्मियों को पूर्णकालिक करना

5. आउटसोर्सिंग/ठेका/सेवा प्रदाता व्यवस्था समाप्त करना

 

ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के तीन एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए अनियमित कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया था। यहां तक कि “मोदी की गारंटी 2023” के तहत “वचनबद्ध सुशासन” में इन मुद्दों को हल करने के लिए कमेटी बनाने का वादा भी किया गया था। लेकिन अब तक बनी समिति में अनियमित कर्मचारियों या उनके संगठनों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।

“धरसीवा जनपद की बैठक में पारदर्शिता पर सवाल – बिना सर्वसम्मति पारित हुआ मांढर तालाब प्रस्ताव, आठ जनपद सदस्यों ने जताया कड़ा विरोध, कोर्ट जाने की दी चेतावनी”

 

संघ का आरोप:

सरकार ने पिछले 1.5 वर्षों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उल्टा, कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, वेतन कई विभागों में लंबित है, न्यूनतम वेतन में 8 साल से कोई वृद्धि नहीं हुई है, और संविदा नियमों के अनुसार भुगतान नहीं हो रहा है।

शराबबंदी के वादे को भूली बीजेपी सरकार, साईं मंदिर के पास शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे कांग्रेस नेता मनहरण वर्मा

 

फेडरेशन की अपील:

प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन ने प्रदेश के सभी अनियमित संगठनों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाएं और इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को सफल बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button