क्राइम

अलग – अलग स्थानों से कुल 03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यायी आरोपी रीहान नायक उर्फ पॉल गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली,गोल बाजार एवं मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध।

अलग – अलग स्थानों से कुल 03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यायी आरोपी रीहान नायक उर्फ पॉल गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली,गोल बाजार एवं मौदहापारा में अपराध पंजीबद्ध।

आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 03 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,10,000/- रूपये।

जप्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहनों  की आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 47/24, थाना गोल बाजार में अपराध क्रमांक 97/24 तथा थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 86/24 धारा 379 भादवि. का अपराध है पंजीबद्ध।

विवरण – दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में दिनांक 14.03.2024 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम पुजारी चैंबर से हुई गाड़ी चोरी अज्ञात चोर को पकड़ने खोजबीन के दौरान कालीबाड़ी में रिपेयरिंग ऑटो पार्ट्स की दुकान पर पुजारी चैंबर से चोरी हुई एक्टिवा क्रमांक CG04NL7612 खड़ा देखा गया, ऑटो पार्ट्स मालिक से पूछताछ करने पर गाड़ी रीहान नायक द्वारा वहां सुधारने दिया जाना बताया, टीम के सदस्यों द्वारा ऑटो पार्ट्स मालिक द्वारा बताए हुए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ कर चोरी की वाहन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर गाड़ी को पुजारी चैंबर से चोरी करना बताया। अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर के DKS हॉस्पिटल थाना गोलबाजार एवं जय स्तंभ चौक स्टेट बैंक  मौदहापारा क्षेत्र से 01-01नग दोपहिया वाहन और चोरी करना बताया गया। आरोपी रीहान नायक द्वारा बताए हुए अन्य 02 वाहन को भी जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।

कब्जे से चोरी की कुल 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

रीहान नायक उर्फ पॉल नायक पिता शुकु नायक उम्र 27 वर्ष निवासी हराबंगी डेम थाना अडवा जिला गजपति उड़ीसा वर्तमान वर्मा का मकान, मस्जिद के पास संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button