सहारनपुर कमिश्नर से मिला भाकियू टिकैत का प्रतिनिधि मण्डल

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़। मण्डल आयुक्त कार्यालय स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक प्रतिनिधि मण्डल आरिफ मलिक मण्डल महासचिव के नेतत्व में मण्डल आयुक्त (कमिश्नर) से मिलने पहुंचा।
*बालोद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने कृषि महाविद्यालय प्रारंभ करने व बालोद जिला मे मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा*
किसान नेता आरिफ मलिक ने कहा की मण्डल आयुक्त महोदय डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद से मुलाकात कर सड़क दुधली इंडस्ट्रीज विद्युत लाइन और किसानों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर महोदय डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुवे एक पत्र सौंपा है कमिश्नर महोदय डॉ. ऋषिकेश भास्कर यशोद ने जांच कर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
*Congress प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का बयान आया सामने कही बड़ी बात*
आरिफ मलिक ने आगे बताया की उनके नेतत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सड़क दुधली वे किसानों की समस्याओं को लेकर मंडल आयुक्त सहित जिलाधिकारी, एस. के अग्रवाल विद्युत चीप, नगर आयुक्त, एसडीओ आदि से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया है।
*बलरामपुर जिले में हिन्दू गो-रक्षक सुजीत स्वर्णकार की हत्या मामले को लेकर नगर के शीतल पैलेस होटल में विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को प्रेसवार्ता कर संगठन का पक्ष रखा*
प्रतिनिधि मंडल में उस्मान मलिक, वसीम मलिक, सलमान मुखिया, राजीव मोंगरा, अंकित सैनी, परवेज, नदीम, जावेद मलिक आदि मौजूद रहे।
*BJP ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटों की जीत के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महायज्ञ अनुष्ठान*