महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फाँसी लगा कर किया आत्महत्या: जाने पूरा मामला

जाहिद खान बालोद
महिला ने अपने दो बच्चों के साथ किया आत्महत्या
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी लिखन साहू पिता पुनउ राम साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम कोचेरा थाना गुरूर ने जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 02.02.2024 के सुबह 09ः00 बजे मेरी पत्नि श्रीमती कांती बाई का तबियत खराब होने से षासकीय अस्पताल गुरूर आया था पत्नि को अस्पताल मे भर्ती कराकर सामान लेने घर ग्राम कोचेरा करीबन 03.00 बजे आये और सामने के दरवाजा अंदर से बंद होने से बहु हेमलता को आवाज दिया दरवाजा नही खोलने पर पीछे दरवाजा बाडी तरफ से जाकर खिडकी तरफ से देखा तो परछी के छत के हुक मे संतरा रंग के साड़ी टुकडे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या एवं बगल के हुक में पुत्र एवं पुत्री को हरे रंग के साडी के टुकडे अलग अलग फंदे मे लगा हुआ था घटना स्थल का निरीक्षण अति पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनी फॉस एक्का थाना प्रभारी गुरूर, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर शव निरीक्षण की कार्यवाही किये है अबतक के जांच मे मृतको का फांसी लगाकर फौत होना पाया गया है किसी प्रकार के संदेह परिजनो के द्वारा व्यक्त नही किया गया है जांच जारी है।