RAIPUR: चुनावी सतर्कता में पुरानी बस्ती थाना पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता उपचुनाव के दौरान 27 लाख 10 हजार रुपए जब्त

ज़ोहेब खान……….रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की चौकसी में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत भाटा गांव में एस.एस.टी. (स्थैतिक निगरानी टीम) पॉइंट पर चेकिंग के दौरान रिया कार (क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800) को रोका गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में वाहन की गहन तलाशी ली गई, जिसमें कार सवार व्यक्ति के पास से एक काले रंग के बैग में 27 लाख 10 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में व्यक्ति इस रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आचार संहिता का पालन करते हुए पुलिस ने उक्त नकदी को जब्त कर मामले को अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग को सौंप दिया है।
इस कार्रवाई से निर्वाचन आयोग की सख्ती और पुलिस प्रशासन की तत्परता का एक उदाहरण सामने आया है, जो उपचुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।