क्राइम
“फरार खूंखार बदमाश राजा बैझड गिरफ्तार: पुलिस टीम पर फायरिंग की कोशिश, टिकरापारा के बहादुर जवानों की सूझबूझ से दबोचा गया”
ज़ोहेब खान……..रायपुर। लंबे समय से फरार खतरनाक बदमाश राजा बैझड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह शातिर बदमाश पैरोल पर बाहर आने के बाद से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। मोती नगर में टिकरापारा पुलिस टीम के पहुँचते ही राजा बैझड ने फायरिंग करने के लिए कट्टा लोड कर लिया, लेकिन पुलिस के बहादुर जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे दबोच लिया।