RAJDHANI BREAKING : होटल बेबीलोन इन के रूम नंबर ‘416’ में मिली युवती की लाश, रेलवे स्टेशन के पास ब्वॉयफ्रेंड की डेड बॉडी

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक-युवती की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायपुर के जेल रोड पर स्थित होटल बेबीलोन इन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रूम नंबर 416 में एक युवती की लाश मिली। इधर, युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवती की रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती अंबिकापुर के रहने वाले थे।
*छत्तीसगढ़ में मारे गए तीन मवेशी परिवहन कर्मचारियों के पीड़ित परिवारों को किसान सभा और खेत मजदूर यूनियन ने सौंपे एक एक लाख के चेक, 24 जुलाई को देशव्यापी विरोध दिवस मनाने का आह्वान*
जानकारी के अनुसार मृतक युवती वाणी गोयल बताया जा रहा है, जोकि कल से लापता थी। फोन बंद होने पर घर वालों ने रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कल रात युवती की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन होटल मालिक मैनेजर ने रूम नहीं खोलने दिया। इसके बाद आज फिर पुलिस की टीम आई और रूम खोला तो कमरे में युवती की लाश मिली।
वहीं युवती के ब्वॉयफ्रेंड विशाल का शव देर रात उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
*श्याम प्रसाद जी ने भारत की अखंडता के लिए अपना सब कुछ त्यागा:किरण देव*
श्याम प्रसाद जी ने भारत की अखंडता के लिए अपना सब कुछ त्यागा:किरण देव
रायपुर पुलिस ने बताया कि होटल बेबीलोन इन में एक युवती और उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की लाश मिली है। युवती कल से लापता थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।