जनपद पंचायत चुनाव में मनहरण वर्मा को अपार समर्थन, सैकड़ों लोगों का आशीर्वाद मिला!

ज़ोहेब खान……..सारागांव-निलजा: जनपद पंचायत धरसीवा क्षेत्र क्रमांक 07 सारागांव-निलजा से जनपद सदस्य पद के लिए अधिवक्ता मनहरण वर्मा को भारी जनसमर्थन मिला। क्षेत्र की सैकड़ों माताओं, बहनों और वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए पूरा सहयोग प्रदान किया।
जनता के इस अपार स्नेह और समर्थन से उत्साहित मनहरण वर्मा ने कहा—
“यह मेरा सौभाग्य है कि सारागांव-निलजा के सम्मानित नागरिकों ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं सभी माताओं, बहनों और बुजुर्गों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
महामाया देवी का आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में उतरीं शुभांगी तिवारी
इस मौके पर संतोष साहू जी ने प्रस्तावक के रूप में पूर्ण समर्थन देते हुए तन-मन से आशीर्वाद दिया। क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि मनहरण वर्मा को जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी रोहित सागर उर्फ छोटू
जनता के समर्थन से यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में बदलाव की लहर तेज हो रही है और मनहरण वर्मा जनसेवा के संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाने को तैयार हैं।