क्राइम

“प्रेम प्रसंग में सनसनीखेज हत्या! पत्नी और प्रेमी ने रचा खौफनाक षड्यंत्र, पत्थर से कुचल दी पति की जान”

"अवैध संबंधों के विरोध में बना धनेश ठक्कर का दुश्मन… शराब पिलाकर आंवला बगीचे में दी गई दर्दनाक मौत, पुलिस ने 72 घंटे में खोला हत्या का राज"

Crime Chhattisgarh………दुर्ग। जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में मिली एक अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह मामला प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों से जुड़ा निकला, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में सामने आया कि पत्नी के प्रेमी ने पति को शराब पिलाकर और फिर पत्थर से कुचलकर दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया था।

 

हेलमेट अनिवार्य पेट्रोल के लिए

पत्नी और पड़ोसी के रिश्ते बने कत्ल की वजह

मृतक की पहचान सरस्वती नगर निवासी धनेश ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धनेश की पत्नी अंजनी ठाकुर और पड़ोसी छोटू उर्फ हरपाल सिंह के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। धनेश इन रिश्तों का विरोध करता था, जिसके चलते अंजनी और हरपाल के बीच पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

 

एकलौते बेटे की मौत से टूटा मातम का पहाड़, वैष्णो देवी यात्रा के दौरान मलबे में दबा पूरा परिवार

आंवला बगीचे में रची गई खौफनाक कहानी

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त की रात हरपाल ने धनेश को बहाने से नगपुरा स्थित आंवला बगीचे में बुलाया। वहां उसे पहले शराब पिलाई गई। नशे में धुत धनेश पर हरपाल ने पहले विवाद छेड़ा, फिर अचानक पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

 

गांव में ही पूरी हो रही जरूरतें, राशन कार्ड से लेकर लाइसेंस,

मोबाइल कॉल डिटेल ने खोला राज

23 अगस्त की सुबह आंवला बगीचे में अज्ञात शव की सूचना पर नगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान धनेश ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस ने जब मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली, तो पत्नी और प्रेमी की बातचीत ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। गवाहों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया।

 

रायपुर : नवा रायपुर में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर निर्माणाधीन जीवंत संग्रहालय पूर्णतः की ओर

72 घंटे में आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां पत्नी अंजनी और प्रेमी हरपाल सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

रायपुर में मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे:उरकुरा से आरएसडी जाने वाली लाइन में हादसा

पुलिस का बयान

नगपुरा चौकी प्रभारी ने बताया कि यह हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई।
मृतक अपनी पत्नी और पड़ोसी के नाजायज रिश्तों का विरोध करता था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

 

अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड में 8 लोगों की मौत यात्रा रोकी गई

क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल

इस खुलासे के बाद सरस्वती नगर और नगपुरा क्षेत्र में दहशत और हैरानी का माहौल है। लोगों के बीच यह चर्चा तेज है कि कैसे प्रेम प्रसंग ने एक परिवार को तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अदालत से त्वरित सुनवाई कर सख्त सजा दिलाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button