C.G. BREAKING :अंबिकापुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: 27 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर सचिन भगत रंगे हाथों गिरफ्तार
क्राइम छत्तीसगढ़……..अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अम्बिकापुर के कार्यपालिका यांत्रिक कार्यालय, नमनाकला में छापा मारते हुए लखनपुर डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर सचिन भगत को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फ्लाई ऐश प्लांट के लिए मांगी थी घूस
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी इंजीनियर ने फ्लाई ऐश प्लांट से जुड़े काम में 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के आधार पर ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही सचिन भगत ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ACB की इस अचानक कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार जारी है, आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।