खेल
68वीं वेटलिफ्टिंग एवं शतरंज स्कूल गेम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय कन्या शाला अर्जुदा में हुआ प्रारम्भ
जाहिद खाना………बालोद। 68वीं वेटलिफ्टिंग एवं शतरंज स्कूल गेम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय कन्या शाला अर्जुदा में हुआ। जिसमे जिले के गुरुर, बालोद, डौंडी, डौंडीलोहारा व गुंडरदेही ब्लॉक से कुल 250 खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षक शामिल हुए। शतरंज में जिले के अलग-अलग ब्लाक से अंडर 14,17 एवं 19 के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अलग- अलग वर्ग में 30 बालक, बालिका का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
वेटलिफ्टिंग अंडर 17 एवं 19 में कुल 80 खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग में 24 बालक, बालिका का चयन हुआ। जिसमें 11 खिलाड़ी नगर पंचायत अर्जुदा से चयनित हुए। विजेता खिलाड़ियों का नगर पंचायत अर्जुन्दा अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जिला खेल समन्वयक सपन कुमार जेना का सहयोग रहा।