मुख्य समाचार

ग्राम कुसुमकसा में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति भवन की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर अवैध दुकान निर्माण कराये जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया

जाहिद खान……बालोद।ग्राम कुसुमकसा में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति भवन की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर अवैध दुकान निर्माण कराये जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। तीन दिन पूर्व दिए गए आवेदन पर प्रशासन के तरफ से किसी प्रकार का पहल न होने पर ग्रामीणों ने सुबह से दोपहर तक प्रदर्शन किया। शिवराम सिन्द्रामे ने ग्रामीणों को बताया कि प्राथमिक लघु प्राथमिक सहकारी समिति कुसुमकसा के पदाधिकारियों के द्वारा दुकान कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए किसी अन्य व्यक्ति को पगड़ी पर जगह को देने की जानकारी मिली है।
कॉम्प्लेक्स किसी निजी व्यक्ति द्वारा अपनी निजी राशि से बनाया जा रहा है। अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए तहसीलदार से लेकर उच्चाधिकारियों तक अपील की गई, किन्तु पंचायत की जमीन होने के बाद भी ग्रामसभा के प्रस्ताव के बाद कानूनी लड़ाई लड़ते लंबा समय हो गया है। तेंदूपत्ता समिति में कुसुमकसा के एक भी व्यक्ति नहीं है। उक्त जगह पर 20 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होना प्रस्तावित है, इसलिए अवैध निर्माण को हटाना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में उपसरपंच दीपक यादव, पंच पुनारद, प्रेमचंद जैन, नितिन जैन, राधेश्याम चुरेन्द्र, शशि उइके, जयंत्री नेताम, राजेन्द्र पोटाई, खेमिन निर्मलकर आदि मौजूद थे।चक्काजाम की चेतावनी जनपद सदस्य संजय बैस, पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुधार, पंवाराबाई कोठारी, प्रेमचंद जैन ने भी अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण को तोड़ने व अस्पताल निर्माण के लिए जगह सुरक्षित रखने पर ग्रामीणों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात कही। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने 4 अप्रैल को कुसुमकसा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर चक्काजाम करने की चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole