अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ की सुश्री कायनात शेख के अथक प्रयासों से साईं नगर के रहवासियों को मिली रोड की सौगात
ज़ोहेब खान…….रायपुर। रायपुर में स्थित रिहायसी एरिया साईं नगर के रहवासियों ने लगातार निगम जोन में शिकायत कर परेशान होकर आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ की सुश्री कायनात शेख जी से मिलकर साईं नगर की जर्जर रास्तों की मरम्मत और निर्माण को लेकर वहा के रहवासियो ने आज सुश्री कायनात शेख से मिलकर वहा की कमी और आने जाने में हो रही समस्या को लेकर लिखित में शिकायत दी की यहां पर कई सालो से निवास कर रहे है।
कई बार निगम में सड़क निर्माण को लेकर शिकायत करते रहे लेकिन निगम के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा था आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के सुश्री कायनात शेख जी से मिलकर वार्ड के नागरिकों ने शिकायत कर अपनी आप बीती बताई इसपर तुरंत कार्यवाही करते हुवे कायनात शेख ने स्थानीय विधायक , वार्ड पार्षद निर्मलकर जी और निगम जोन के अधिकारियों को मौके पर बुला वहा की स्थिति से अवगत कराकर उपस्थित विधायक महोदय जी के हाथो सड़क निर्माण की भूमि पूजन कर जल्द निर्माण कार्य किए जाने का विधायक जी के द्वारा आश्वाशन दिया गया इसपर वार्ड के नागरिकों ने कायनात शेख जी को धन्यवाद दिया और उम्मीद भी किए है की आगे यदि किसी तरह की परेशानी होती है तो अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ की सहायता लेंगे इस पर कायनात शेख ने सहमति देते हुवे कहा की मानवाधिकार की टीम हर जरूरत मंद लोगो को न्याय दिलवाने में अपना योगदान देंगे।