राज्यस्तरीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन: निकाह को आसान बनाने की अनूठी पहल
ज़ोहेब खान……….रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन 30 नवंबर को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में होगा। यह आयोजन निकाह को आसान और सुन्नत के अनुसार करने की एक अनूठी पहल है, जिसमें राज्यभर से युवा, तलाकशुदा, बेवा और बड़ी उम्र के लोग अपने जीवनसाथी की तलाश में शामिल होंगे।
ज़रिया ए रिश्ता के राष्ट्रीय संरक्षक जनाब इरफान गुड्डू ने कहा, “इस्लाम में निकाह को अहमियत दी गई है और हमारा उद्देश्य इसे सरल बनाना है।” उन्होंने इस कार्यक्रम को एक ऐसा मंच बताया, जहां लोग बिना किसी भेदभाव के अपना जीवनसाथी चुन सकते हैं।
रायपुर के घड़ी चौक में फूटा पानी का संकट, सड़क तोड़कर बह रहा पानी, निगम और सरकार खामोश
प्रदेश संरक्षक जनाब फैसल रिज़वी ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन सेवा की भावना से किया जा रहा है, व्यापार के उद्देश्य से नहीं। इस कार्यक्रम में चार हजार से अधिक बायोडेटा रजिस्टर्ड हैं, जो लड़कों और लड़कियों के रिश्तों को जोड़ने में सहायक होंगे।
नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज ने बताया कि इस बार का सम्मेलन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी लोग शामिल होंगे।
यह आयोजन ज़रिया ए रिश्ता और हमशीरा ग्रुप रायपुर के सहयोग से हो रहा है, जो हर साल हजारों लोगों को एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का अवसर प्रदान करता है।